T20 Series: चार मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की हार से दक्षिण अफ्रीकी टीम शायद उबर नहीं पाई है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों तीन-जीरो से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज भी एक-एक से ड्रॉ पर छूटी थी। वहीं भारतीय टीम लगातार 10 टी20 मैच जीत चुकी है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने की नींव रखना चाहेगी।
Read also- Buisness News: ओला इलेक्ट्रिक को दूसरी तिमाही में हुआ 495 करोड़ का घाटा, घटी आय
टीम इंडिया तीन मुख्य स्पिनर्स के साथ ये मैच खेलने उतरी है। टीम इंडिया वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ही अपना दूसरा खिताब जीता था। भारत की प्लेइंग- 11 में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
Read also- Health News: चिड़चिड़ापन, बात करने और नजरें मिलाने में असहज महसूस करना… हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
