Tamil Nadu: मछली पकड़ने पर रोक और बढ़ती गर्मी का फिश इंडस्ट्री पर हुआ बुरा असर

Tamil Nadu: Ban on fishing and increasing heat had a bad effect on the fish industry, fish,Heat Wave,General Knowledge, vietnam fish deaths, vietnam heatwave, vietnam weather, aquatic life during heatwaves, affects of global warming on aquatic life,

Tamil Nadu: मौसम (Weather) में उतार-चढ़ाव और मछली (Fish) पकड़ने पर लगी रोक की वजह से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतुकुडी के थेरेसपुरम इलाके में लोगों को मछली नहीं मिल पा रही है। ब्रीडिंग सीजन होने की वजह से पूर्वी तट के आस-पास मछली पकड़ने पर हर साल दो महीने प्रतिबंध रहता है। इस दौरान आमतौर पर बिकने वाली मछली की अलग-अलग किस्मों की कीमतें बढ़ जाती हैं।

Read Also: DMRC ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, इस स्टेशन को मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार

मछुआरों के मुताबिक बढ़ती गर्मी की वजह से इस दौरान बहुत कम तादाद में मछली पकड़ी जाती है। मैकेनाइज्ड बोट मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाती जिसकी वजह से बाजार में मछली की कीमतें बढ़ जाती हैं। मछुआरों के मुताबिक शीला मछली 1500 रुपये में बेची जा रही है, और विलाई मीन ( एंपरर फिश) 650-700 रुपये के बीच बेची जा रही है। उनका मानना है कि आऩे वाले दिनों में बाजार में मछली की सप्लाई में और कमी आ सकती है।

Read Also: Women Cricket: जून-जुलाई में भारत दौरे पर रहेगी दक्षिण अफ्रीका की टीम

चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक लू चलने का अनुमान है। लोगों का कहना है कि मछली पकड़ने पर लगी रोक हटने में अब भी एक महीने का वक्त बचा है, ऐसे में मछली की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *