Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने अन्नाद्रमुक चीफ एडप्पादी पलानीस्वामी को ‘थरकुरी’ (अनपढ़) कहकर कुछ गलत किया है।चेन्नई में अन्नामलाई ने कहा, “मैंने जो कहा, मैं उस पर कायम हूं। ये कोई बुरा शब्द नहीं है। वे इसे देते हैं और मैं वापस देता हूं, यही राजनीति है। मैं यहां फाइटिंग के लिए नहीं आया हूं। हमें 14 राउंड खेलने हैं। इसके लिए तैयार हूं और इस दौरान मुझे नुकसान भी होगा लेकिन कोई समस्या नहीं है।”
Read also-International Lottery Day: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय लॉटरी दिवस, जानें भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत ?
मैं यहां बदलाव के लिए हूं- बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा “हर दिन द्रमुक के कुछ पूर्व मंत्री मुझे गाली देते हैं। मुझे नहीं लगता कि ‘थरकुरी’ (अनपढ़)बुरा शब्द है। इसका मतलब है कि व्यक्ति, जिसे पता नहीं कि वो क्या बोल रहा है, मूर्खता उनके भाषणों के से सामने आ रही है। यही ‘थरकुरी’ का क्लासिक मामला है।”तमिलनाडु बीजेपी चीफ ने कहा, “मैं यहां बदलाव के लिए हूं। मैं तमिलनाडु में गैर द्रविड़ पार्टियों के सत्ता में लाने के लिए हूं। हम एमजीआर, जयललिता, अन्नादुरई सहित कुछ द्रविड़ नेताओं के योगदान को स्वीकार करते हैं,
Read also-केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मीडिया जनता को गुमराह कर रहा है
भाई-भतीजावाद हावी हो गया है- लेकिन पिछले 20-30 वर्षों में केवल सड़ा हुआ मॉडल रहा गया है, जहां पैसा, भाई-भतीजावाद हावी हो गया है। मैं अपने सभी नेताओं का सम्मान करता हूं क्योंकि वे मुझे सलाह देने और मार्गदर्शन के लिए हैं, एडप्पादी पलानीस्वामी ने जो कहा, वो सही था? ये किस तरह की भाषा है, क्या ऐसा है कि मैं किसी के पैरों पर गिर गया और पार्टी का अध्यक्ष बना। ये एक ऐसे नेता की ओर से आ रहा है जो कहता है कि वो 70 साल का है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter