IND vs ENG Test Series: भारत घरेलू मैदान पर अच्छा खेल सकता है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि वो खुद को “अपराजेय” करार नहीं देना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराने के लिए लगातार क्रिकेट खेलने की जरूरत है।भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से यहां शुरू होगा। रोहित ने कहा कि उनका ध्यान अपनी टीम की रणनीति पर है।भारत पिछले 12 सालों से अपनी सरजमीं पर अजेय रहा है। मेजबान टीम को उसकी सरजमीं पर हराने वाली आखिरी टीम 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई में इंग्लैंड टीम थी।
Read also-उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने को जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों से जोड़ा
रोहित ने बुधवार को यहां प्री-मैच प्रेस मीट के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं। हम ऐसा सोचना नहीं चाहते लेकिन पिछले एक दशक में हमारे पास जो भी पिछले रिकॉर्ड हैं, वे इस बात की गारंटी नहीं देते कि हम इस सीरीज में टॉप पर रहेंगे। हम इस सीरीज में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे।“रोहित ने ये भी कहा कि केपटाउन में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर जीत से टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से काफी आत्मविश्वास मिला है।रोहित ने कहा, “केपटाउन की जीत अच्छी थी लेकिन ये मैच हैदराबाद में है।यहां अलग हालात हैं लेकिन हां, उस जीत ने हमें काफी भरोसा दिया है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
