शिमला में बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे: डिप्टी CM बोले- सभी तैयारियां पूरी; स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को होगा फायदा

Shimla News: शिमला में रोपवे बनाने का काम अगले साल शुरू होगा। अधिकारियों के मुताबिक इसके 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।ये देश की ये पहली शहरी रोपवे परियोजना होगी। बताया गया है कि बोलीविया में ला पाज़ के बाद ये दुनिया की दूसरी सबसे लंबी रोपवे परियोजना होगी।1555 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्रोजेक्ट 13.55 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें तीन रोप-वे लाइन पर 13 स्टेशन होंगे।

परियोजना के पूरा होने पर शिमला में स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों को काफी फायदा होगा। इससे सड़कों पर भीड़ भी कम हो जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि पूरे रोपवे प्रोजेक्ट में 660 ट्रॉलियां चलेंगी। लोगों की सुविधा देने के लिए रोप-वे का किराया बस किराये के बराबर ही रखा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।

Read also-प्याज निर्यात पर बैन के बाद किसानों का विरोध, महाराष्ट्र में जाम किया हाइवे- अनिश्चित काल तक नीलामी रोकी

मुकेश अग्निहोत्री  उप-मुख्यमंत्री : रोपवे के ऊपर हमारी गवर्नमेंट का पूरा ट्रस्ट है कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में रोपवे की श्रृंखला को कैसे बढ़ाया जाए, तो ईको-फ्रैंडली ग्रीन प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है जिसकी लंबाई 13.55 किलोमीटर है।सेकेंड लार्जेस्ट प्रोजेक्ट है रोपवे, शिमला रोपवे प्रोजेक्ट, अब हमारा लगभग हम उसकी शुरूआत करने जा रहे हैं और लॉंचिंग पैड पर हम पहुंच गए हैं इसको आगे कैसे हमको लेकर जाना है।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *