Asian Champions Trophy : चीन के हुलुनबुइर में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में शूटआउट में चीन ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहली बार होगा जब चीन फाइनल मुकाबला खेलेगा।वहीं, सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम भारत और कोरिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाले के खिलाफ कांस्य पदक के लिए खेलेगी।
चीन से होगा भारत का मुकाबला – मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान चीन से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूट आउट में हराया था. भारतीय टीम ने इससे पहले 2022 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, जो उसका चौथा खिताब था.
Read also-सिरसा सीट पर BJP उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा को क्यों वापस लेना पड़ा नामांकन, जानिए असल वजह ?
चीन को 1-0 से मिली बढ़त- चीनी गोलकीपर काइयु वांग ने शूटआउट में क्लीन स्लेट बनाए रखने के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जबकि बेनहाई चेन और चानलियांग लिन ने चीन के लिए गोल किए। मैच में युआनलिन लू ने 18वें मिनट में चीन को शुरुआती 1-0 की बढ़त दिला दी थी।चीन की टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में फैन मौजूद थे।
Read also-Jammu Election: शोपियां में थमा प्रचार का शोर, 18 सितंबर को होंगा पहले चरण के मतदान
पाकिस्तान की हार – शुरुआती क्वार्टर में 0-0 के स्कोर के बाद, चीन ने 18वें मिनट में युआनलिन लू की ड्रैगफ्लिक की बदौलत पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। चीन की 1-0 की बढ़त ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया।इसके बाद चीन ने दूसरे क्वार्टर में भी शानदार बचाव करते हुए पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर स्कोर करने से रोक दिया। उन्होंने इस क्वार्टर में करीब पांच पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन चीनी डिफेंस में सेंध नहीं लगा सके।