Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है और आपराधिक गिरोह जो चाहें करने के लिए आजाद हैं।बुधवार को मोकामा इलाके में दो समूहों के बीच बुधवार को हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बचे।पटना के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Read also-रुपये के लगातार गिरावट पर सुप्रिया श्रीनेत ने खोला मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा, दिया बड़ा बयान
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी- बिहार में ये अपराधी लोगों की जो है आदत हो गई है और भ्रष्टाचार जो है शिष्टाचार हो चुका है पूरी तरीके से बिहार में और आप देखिएगा लगातार बिहार में ये जो घटनाएं हो रही हैं 200 राउंड जो है गोलियां चलाई जाती है और चलाकर के गोली चलाने वाले दोनों पक्ष जो है इंटरव्यू भी देते हैं और कार्रवाई किसी पर नहीं होती। पहली बार ऐसा हो रहा है।केंद्रीय मंत्री है उनका लोगों के साथ उठना-बैठना है। मुख्यमंत्री के दस्तखत पर जो है दो लोग छूटे है और मुख्यमंत्री तो ऐसे अपराधियों के घर जाते हैं उनका स्वागत करते हैं। बिहार में अब आप देखिएगा कि रुह कंपाने देने वाली बातें अब तो मामूली बात हो चुकी है। बुरी तरीके से बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।”
Read also-Bollywood: अभिनेता सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट 10 अप्रैल को होगी रिलीज
दो आरोपी गिरफ्तार – बिहार के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ हुई गोलीबारी की वारदात में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बिहार पुलिस ने सोनू-मोनू गिरोह के सरगना सोनू और उसके एक साथी रोशन को गिरफ्तार किया।एएसपी राकेश कुमार ने कहा उन्होंने गोलीबारी के मामले की जांच जारी है और जल्द ही बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बिहार के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को पटना में दो गुटों के बीच गोलीबारी में बाल-बाल बच गए थे।
