Tejashwi Yadav:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में कुछ बड़ा होगा।उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में विपक्षी गुट इंडिया की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी।तेजस्वी ने कहा, “जेडीयू वाले लोग अपनी दो सीटों पर लगे हुए हैं और भाजपा अपने सीटों पर लगी हुई है।
Read also-Tamil Nadu : कन्याकुमारी दौरे पर पीएम मोदी, ध्यान पर जाने से पहले भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की
तो ये अंतर जो है और चीजें जो ये दिखाता है कि चार के बाद कुछ बड़ा होगा। इस बार इंडिया की सरकार बनने जा रही है। हम 300 पार कर रहे हैं और मोदी जी उनकी जो तीन महबूबा जो है वो चुनाव हरवा रही है जिससे सबसे ज्यादा प्यार उन तीन महबूबाओं से करते है मोदी जी, पहली महबूबा है बेरोजगारी, दूसरी महबूबा गरीबी और तीसरी महबूबा मंहगाई। ये तीनों महबूबा मोदी जी को चुनाव हरवा रही है।”
Read also-नोएडा के GIP मॉल पर ED का शिकंजा, 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त -जानिए पूरा मामला
तेजस्वी यादव ने कहा जब से हमने कहा कि चार जून के बाद जो है हमारे चाचा कोई बड़ा निर्णय ले सकते है अपनी पार्टी को बचाने के लिए तब से वो प्रचार में नहीं निकले हैं और प्रशासन का काम जो है गर्वनर देख रहे हैं। अधिकारी को बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं और जेडीयू वाले लोग अपनी दो सीटों पर लगे हुए हैं और भाजपा अपने सीटों पर लगी हुई है। तो ये अंतर जो है और चीजें जो ये दिखाता है कि चार के बाद कुछ बड़ा होगा।इस बार इंडिया की सरकार बनने जा रही है। हम 300 पार कर रहे हैं और मोदी जी उनकी जो तीन महबूबा जो है वो चुनाव हरवा रही है जिससे सबसे ज्यादा प्यार उन तीन महबूबाओं से करते है मोदी जी, पहली महबूबा है बेरोजगारी, दूसरी महबूबा गरीबी और तीसरी महबूबा मंहगाई। ये तीनों महबूबा मोदी जी को चुनाव हरवा रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
