Atiq Ahmed : प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हुई अतीक अहमद और असरफ की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि UP में अतीक जी का नहीं, कानून का जनाजा निकली है। तेजस्वी ने कहा कि अतीक की हत्या स्क्रिप्टेड है। यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि, अपराधी से मेरी कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में कानून है। अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कोर्ट और कानून है। हमारे देश के प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली। इस दौरान तेजस्वी ने अतीक को ‘अतीक जी’ से संबोधित करते हुए कहा, यूपी में अतीक जी का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल मौतें हुई है। यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है। जानते हैं उत्तर प्रदेश में किस तरीके का शासन चल रहा है। अगर विपक्षी राज में ऐसा हुआ होता तो कोई खामोश नहीं रहता।
Read Also –Atiq Ahmed Murder Case:अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
महबूबा मुफ्ती ने भी खड़े किए सवाल
तेजस्वी के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी अतीक की हत्या पर निशाना साधा। महबूबा ने कहा कि मैं जानता हूं कि अतीक अहमद कोई फरिश्ता नहीं था,लेकिन पुलिस हिरासत में जिस तरह से उन्हें और उनके भाई को गोलीमारी गई, उससे कई सवाल खड़े होते हैं। यूपी में जगंलराज है। Atiq Ahmed
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

