आपके पास भी है ₹2000 का नोट? 2000 रुपये का नोट बदलने के लिए अब बचे हैं सिर्फ चार दिन

(आकाश शर्मा)- 2000 Currency Notes- 2000 रुपये का नोट जमा कराने की डेडलाइन बेहद करीब आ गई है। बैंकों में जाकर इस नोट को जमा करने या बदलवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है। अगर आपने अब तक 2000 रुपये का नोट बैंक में जमा नहीं कराया है तो आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं।

आरबीआई के मुताबिक 31 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके थे। 19 मई को जब इन नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी तो 3.56 ट्रिलियन रुपये के नोट चलन में थे। यानी करीब 240 अरब रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट अब भी सर्कुलेशन में हैं। दरअसल, 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी, इसके बाद आरबीआई ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह अपने 2,000 के पुराने नोट को 30 सितंबर 2023 तक वापस कर दें।

Read also- तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ बेंगलुरु में बंद से जनजीवन प्रभावित

अब 2000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रही है, यानिअब आपको चार दिन के अंदर ही ये नोट बदलना है, ऐसे में अगर आपने अभी तक 2000 के नोट को नहीं बदला है तो इस काम को आज ही पूरा कर लें वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अगर 30 सितंबर तक नोट जमा नहीं किए जा सके, तो उसके बाद क्या होगा ? बता दें कि 30 सितंबर को बाद आप बैंक में इन नोटों को जमा नहीं कर पाएंगे। हालांकि आपके पास RBI के पास दो हजार के नोट जमा करने का मौका होगा. लेकिन इसके लिए आपको आरबीआई को बताना होगा कि आपने बैंक में नोट क्यों जमा नहीं किए ?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *