Tere Ishk Mein Box Office Collection : धनुष और कृति सेनन अभिनीत रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 152.01 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने गुरुवार को ये जानकारी दी।आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित ये फिल्म उनकी 2013 की हिट ‘रांझणा’ का एक तरह से ‘फॉलो-अप’ है और 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।Tere Ishk Mein Box Office Collection
Read also-सर्दियों में “हल्दी‑गुड़ दूध” का नया जादू! ठंड‑खांसी से तुरंत राहत
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि“13वें दिन भी इश्क (Tere Ishk Mein Box Office Collection) जारी है. फिल्म ने विश्वभर में बॉक्स ऑफिस पर 152.01 करोड़ रुपये कमाए। ‘तेरे इश्क में’ दुनिया भर में नए दर्शकों को जोड़ती जा रही है और इसका बॉक्स ऑफिस सफर मजबूत बना हुआ है।
Read also – अनुराग ठाकुर ने तृणमूल सांसद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया, बिरला ने कही ये बड़ी बात ‘
फिल्म की कहानी एक तेजतर्रार छात्र नेता शंकर (धनुष) और शोधार्थी मुक्ति (सेनन) के भावुक रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।‘तेरे इश्क में’ निर्देशक राय और धनुष की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘रांझणा’ और 2021 की ‘अतरंगी रे’ में साथ काम कर चुके हैं।भूषण कुमार की टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस की इस प्रस्तुति के लिए संगीत ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ने दिया है।Tere Ishk Mein Box Office Collection Tere Ishk Mein Box Office Collection
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
