(कृष्ण बाली): अंबाला में बारिश हुए महीने के करीब हो गया है। लेकिन अम्बाला में एक कॉलोनी ऐसी भी है जहाँ अभी तक बरसात का पानी भरा खड़ा है। अम्बाला कैंट की ये कॉलोनी विकास पूरी है। इतना ही नहीं इसमें साईं बाबा का बहुत पुराना और ऐतिहासिक मंदिर भी है। इस कॉलोनी में अच्छे अच्छे लोगों ने घर बनाया हुआ है। बता दें की ये कॉलोनी नगर परिषद अम्बाला कैंट के अंदर आती है और विधान सभा नारायणगढ़ पड़ती है। जिस कारण इस कॉलोनी में विकास नहीं हो पा रहा। यहाँ के लोगों को गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ता है वहीँ लोगों को बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। हालांकि पानी निकालने के लिए नगर परिषद द्वारा दो पंप लगाए गए है लेकिन लोगों का आरोप है की ये पंप भी अक्सर ख़राब रहते है। इस कॉलोनी में लोगों का घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है। यहाँ के लोग डर के साये में जी रहे है। वहीँ नगर परिषद सचिव ने पानी की निकासी जल्द कराने की बात कही है। Ambala news,
अम्बाला में बारिश पड़ी को महीने के करीब हो गया है लेकिन अम्बाला कैंट की विकास पूरी कॉलोनी में अभी तक जल भराव की समस्या से लोग जूझ रहे है ।बता दे की इस कॉलोनी में अच्छे अच्छे लोगों ने अपने मकान बना रखे है। वहीँ ये कॉलोनी बाबा साईं नाथ के मंदिर से मशहूर है। यहाँ बाबा साईं नाथ का बहुत पुराना ऐतिहासिक मंदिर है। यहाँ पर दूर दूर से लोग मंदिर में बाबा के दर्शन करने आते है। लेकिन इस कॉलोनी के लोग अक्सर जलभराव की समस्या से जूझते रहते है। इस कॉलोनी में हलकी सी बरसात में ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । प्रशासन दावे तो बड़े बड़े करता है लेकिन जब बरसात आती है तो प्रशासन के सभी दावों की पोल खुल जाती है। ये कॉलोनी हालांकि नगर परिषद अम्बाला कैंट के अंदर आती है लेकिन वैसे ये नारायणगढ़ विधानसभा में पड़ती है जिस कारन भी इस कॉलोनी में विकास नहीं हो पाता। यहाँ के लोगों का कहना है कि प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं देता। वहीँ उन्होंने बताया की बरसात पड़ी को काफी दिन बिट लेकिन अभी तक कॉलोनी में पानी भरा पड़ा है। लोगों का कहना है हमारा घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गन्दा पानी सड़कों पर खड़ा है जिसकी वजह से कई हादसे भी हो चुके है। लोगों के घरों में कीड़े मकोड़े व् सांप घुस जाते है जिससे हमेशा डर लगा रहता है । वहीँ उन्होंने कहा की एक तरफ अम्बाला में डेंगू व् दूसरी बीमारी तेजी से फ़ैल रही है बावजूद उसके प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है । वहीँ लोगों का कहना है की यहाँ की विधायक को तो हमने देखा तक नहीं । बस वोट लेने के लिए ही यहाँ पर विधायक आते है उसके बाद नजर नहीं आते । वहीँ उन्होंने सरकार से अपील की है की इस और भी ध्यान दें हम भी इंसान है और हमें भी जीने का अधिकार है।
वहीँ जब इस बारे में नगर परिषद के सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हम कॉलोनी से पानी निकलने का प्रबंध करा देंगे। जब उनसे पूछा गया की परिषद द्वारा दो पंप जरूर लगाए गए है लेकिन वो अक्सर ख़राब ही रहते है तो उन्होंने कहा की पंप को ठीक करा दिया जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो किराये पर और पंप लेकर कॉलोनी से पानी निकल दिया जायेगा। जब उनसे पूछा गया की एक महीना हो गया बारिश को पड़े लेकिन अभी भी कॉलोनी में पानी भरा खड़ा तो उन्होंने कहा कि आगे जो भी प्रोजेक्ट में लाकर पानी निकासी का प्रबंध करा दिया जायेगा । वहीँ उन्होंने कहा की फॉगिंग भी कराई जाएगी और जो भी लोगों की समस्या है उसको हल कर दिया जायेगा।
Read also:त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा,यात्रा करना होगा आसान
हालाँकि प्रशासन द्वारा जल भराव की समस्या से लोगों को जल्द निजात दिलाने की बात कही जा रही है लेकिन देखना होगा की कब तक लोगो को इस समस्या से छुटकारा मिल पाता है । क्योंकि प्रशासन हर बार दावे तो जरूर करता है लेकिन उनके सभी दावों की पोल उस वक्त खुल जाती है जब हलकी से बरसात आती है। वहीँ अब देखना ये भी होगा की विधायक जो वोट लेने के लिए तो यहाँ जरूर आते है लेकिन लोगों की समस्या हल करने के लिए भी यहाँ आते है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
