Tunnel Collapse: तेलंगाना में जिंदगी बचाने की ‘जंग तेज, 22 फरवरी को SLBC Tunnel ढहने से फंसे मजदूर

Telangana Tunnel Collapse:

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना स्थल पर हुए आंशिक टनल धंसने की घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस हादसे में छह मजदूर अब भी लापता हैं।रेस्क्यू टीमें लगातार खुदाई का काम कर रही हैं, अब तक लगभग 50 मीटर तक खुदाई की जा चुकी है।अधिकारियों ने बताया कि भारी पत्थरों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है।

Read also-गुजरात में BJP पर भड़के राहुल गांधी, बोले- कांग्रेस ही BJP-RSS को हरा सकती है

ये अभियान सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे, सिंगरेनी कोलियरीज, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर, एनजीआरआई, जीएसआई के वैज्ञानिकों, रैट होल माइनर्स, केरल पुलिस के कैडावर डॉग्स और कई एजेंसियों के सहयोग से चलाया जा रहा है। 22 फरवरी को टनल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें आठ लोग (इंजीनियर और मजदूर) फंस गए थे।

Read also-डेस्क जॉब करने वालों को हो रही इस विटामिन की कमी और ये समस्याएं, हो जाएं सावधान !

लापता मजदूरों की पहचान मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), श्री निवास (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू-कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब), संदीप साहू, जगता किस्स, संतोष साहू, और अनुज साहू (सभी झारखंड से) के रूप में हुई है।अब तक गुरप्रीत सिंह और मनोज कुमार के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *