The Broken News: पहले सीजन से भी धासूं ‘द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2’, जानें इस सीजन में क्या है खास?

The Broken News: 'The Broken News Season 2' is even better than the first season, know what is special in this season?, The Broken News Season 2 Review,Jaideep Ahlawat,Sonali Bendre,Shriya Pilgaonkar, Zee 5 Series Review, The Broken News, The Broken news good or bad, why watch the broken news 2-youtube-twitter-google-facebook

The Broken News: जो लोग जॉब करते हैं उनकी लाइफ बाकी लोगों से अलग होती है क्योंकि उन्हें हर हाल में अपने काम पूरा करना होता है। लेकिन अगर आप मीडिया या फिर फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं तो आपको आपके मन, आपके दिमाग में चल रहीं बातों को दबाकर, उसे भुलाकर केवल अपने काम पर ध्यान देना होता है। कुछ ऐसी ही जिन्दगी के बारे में The Broken News के नए सीजन में दिखाया गया है। आइए The Broken News के नए सीजन की स्टोरी के बारे में जानते हैं।

Read Also: Aaj ka Mausam: दिल्ली का मौसम होने वाला है कूल, तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के आसार

शो के पहले सीज़न में राधा भार्गव को ऑपरेशन अम्ब्रेला के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जेल जाना पड़ा। अब दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है जहां राधा एक महीने से जेल में है और बाहर आवाज भारती और जोश 24 घंटे सच बताने की जंग करते हैं. दीपांकर भी राधा पर लगातार निशाना साधता है। आप इस नए सीजन में देखेंगे कि राधा के बाहर आने के बाद उसका जर्नलिज्म कैसे बदलता है, अमीना और राधा के बीच आम लड़ाइयों की वजह क्या है, और दीपांकर के जोश से हर समय 24/7 में कौन आता है, जो कहानी को एक नई दिशा में ले जाता है।


वर्तमान में बहुत से शोज ऐसे आते हैं कि उनके पहले सीजन अच्छे होते हैं लेकिन दूसरा अच्छा नहीं होता. The Broken News के नए सीजन में जर्नलिज्म के एक अलग ही पक्ष को दिखाने की कोशिश की गई है, जहां सही और गलत के बीच अंतर है। जिन लोगों ने पहला सीजन देखा है वे दूसरा भी समझ पाएंगे, इसलिए अगर आपने पहला सीजन नहीं देखा है तो उसे देख लें। दूसरी बात, आपको थ्रिलिंग और ग्रिपिंग कहानियों में रुचि है तो आप इसे देख सकते हैं, लेकिन आमतौर पर पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ये कहानियां अधिक समझ में आ जाएंगी।

Read Also: चांद पर पानी को लेकर ISRO की नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा !

यहां इस बात को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि कभी-कभी एक कहानी के पीछे बहुत बड़े लोगों का हाथ हो सकता है और सही और गलत रिपोर्टर अपनी सेफ्टी को देखते हैं। इस सीज़न में जर्नलिज्म के कम्पीटीशन, एथिक्स, सरकार का बड़े स्तर पर हाथ, धोखा और बहुत कुछ और बखूबी दिखाया गया है। तीन एपिसोड के बाद, वही न्यूजरूम जंग में राधा और अमीना दिखती है, जिससे कहानी कुछ थक गई. लेकिन पांचवें एपिसोड से, कहानी फिर से दिलचस्प होने लगती है, जो क्लाइमेक्स तक चलती रहती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *