जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, विपक्ष ने निशाना साधते हुए कही ये बातें

दिल्ली में बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में लिए फैसलों में सबसे खास फैसला जाति जनगणना कराने का है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अब विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, सभी नेता इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Read Also: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े पिछले कई रिकॉर्ड, 35 गेंदों में शतक लगाकर नया कीर्तिमान लिखा

बिहार के CM और डिप्टी CM ने दी ये प्रतिक्रिया

जाति जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि, “जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है। जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएँ बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन तथा धन्यवाद।”

वहीं बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- केंद्रीय कैबिनेट की ओर से जाति जनगणना कराए जाने के फैसले पर आज पूरा देश पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहा है।

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

जाति जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, “कांग्रेस की मांग है ये, देखते हैं कि सरकार वादे के मुताबिक जाति जनगणना कराती है या नहीं।” वहीं केंद्र की जाति गणना की घोषणा पर पूर्व सांसद उदित राज ने कहा BJP को कांग्रेस की लाइन पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

जाति जनगणना की घोषणा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ये हमारा एजेंडा रहा है। ये जो जीत हुई है वो हमारे पुरखों की जीत हुई है। ये लालू जी की जीत हुई है ये समाजवाद की जीत हुई है। पिछड़ों, अति पिछड़ों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। BJP हर काम चुनाव को ध्यान में रखकर करती है।”

Read Also: पाकिस्तान को सता रहा डर! अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा भारत

केंद्र की जाति गणना की घोषणा पर JMM सांसद महुआ माझी ने कहा कि, “देखिए अभी बिहार का चुनाव आ रहा है। BJP जो है वो चुनाव से पहले ऐसे जुमले जारी करती है। आपको याद होगा इससे पहले नारी वंदन अधिनियम बिल आया था उसमें सब खुश हो गए थे, महिलाएं खुश होकर कह रही थीं कि इस बार का विधानसभा चुनाव हम लड़ेंगे क्योंकि महिला आरक्षण हो गया है। लेकिन पता चलता है कि वो कब होगा वह सरकार तय नहीं कर पाई है। उस समय तो उन्होंने क्रेडिट ले लिया था। इसी तरह बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर जाति गणना की घोषणा केंद्र सरकार ने की है और वहां के लोगों को खुश करने का काम किया जा रहा है। मगर ये कब होगी तारीख इसकी भी तय नहीं की।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *