पैसों के दिखावे से गरीबों की सोच को दूर रखने के लिए चीन सरकार ने अमीरों को चेताया

The Chinese government warned the rich to keep the thinking of the poor away from the appearance of money.

(अंशिका राणा)- CHINA BREAKING –चीन सरकार ने वित्तीय संस्थाओं के कर्मचारियों को चेताया है कि पैसों के दिखावे से बचें । सोशल मीडिया पर महंगे कपड़े, महंगी जगह पर जाकर खाने की फोटो पोस्ट न डालें । चीन मे कोरोना के बाद से गरीबों की संख्या बढ़ी है और वहीं दूसरी ओर वित्तीय सेक्टर से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि हो रही है । वित्तीय संस्थाओं द्वारा ये फैसला सरकार के चेताने के बाद लिया गया है ।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह फैसला अमीरों के दिखावे को रोकने व गरीबों की सोच से दूर रखने के लिए लिया है । भ्रष्टाचार व पूंजीवाद पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया है । ऐसे बैंकर चीन सरकार के निशाने पर है उनके वेतन में कटौती की गई है।

Read also-मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की सर्वदलीय बैठक, शांति बहाली का दिया भरोसा

आर्थिक असमानता दूर करना सरकार की कोशिश
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के चीनी राजनीति के विशेषज्ञ शान वेई का कहना है कि आर्थिक असमानता के खतरे का एहसास सरकार को है, लेकिन उन्होंने जो काम किया है , वो असमानता को दूर करने में सहायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *