आज देश को 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है जिसे सरकार की तरफ से मकर संक्रांति के अवसर पर इसे देश के लिए तोहफा भी कहा जा सकता है। 8वीं वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा रवाना कर दिया है। इस वंदे भारत ट्रेन का रूट तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंधप्रदेश के विशाखापट्टनम तक तय किया गया है। ये ट्रेन 700 किमी की दूरी में कुल 8 घंटे में रफ्तार भरने वाली होगी। Vande Bharat Express
बता दें कि दक्षिण भारत ये आठवीं ट्रेन होगी। इससे पहले दक्षिण भारत की पहली ट्रेन मैसूर से चेन्नई के बीच रवाना की गई थी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (20833) सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी। वहीं, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम ट्रेन (20834) तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
Read also:- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी ने राहुल गांधी द्वारा RSS को लेकर की गयी टिप्पणी को ग़लत बताते हुए साधा निशाना
यह ट्रेन 52 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है। ट्रेन के सभी कोच को AC से लैस किया गया है। साथ ही ट्रेन के सभी दरवाजे पूरी तरह से ऑटोमेटिक तकनीक से खुलते और बंद होते हैं। हर गेट पर ऑटोमेटिक फुटरेस्ट लगा हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
