(अनमोल कुमार सैन): त्योहारी मौसम में लोगों पर लगातार महंगाई का वार देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में ही खाद्य पदार्थों की कीमतों में जमकर उछाल देखने को मिला है। आटा, दाल, तेल, रिफाइंड, नमकीन, सब्जियां और दूध सभी की कीमतें काफी बढ़ गई है, ऐसे में लोग परेशान हैं और सोचने पर मजबूर है कि त्योहारों को कैसे मनाया जाए और बजट को कैसे संभाला जाए।
त्योहारी मौसम में आम आदमी की जेब पर खर्च लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रही है। दिवाली बेहद करीब है ऐसे में त्यौहारो पर खर्चे की चिंता भी हर एक आदमी को रहती है कि साल के इस त्यौहार को किस तरह से खुशियों के साथ मनाया जाए और हर एक चीज का बजट आम आदमी बनाकर चलता है। लेकिन मानो ये बजट बिगड़ने वाला है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में ही खाद्य पदार्थों की कीमतों में जमकर उछाल देखने को मिला है। आटा, दाल, तेल, रिफाइंड, नमकीन, सब्जियां, दूध सभी की कीमतें काफी बढ़ गई है।
सबसे अधिक असर, दालों, तेल और रिफाइंड पर पड़ता दिख रहा है। जहां दालों पर लगभग 10 रुपए किलो की वृद्धि रिटेल बाजार में हुई है। जिसके बाद अरहर दाल के दाम फुटकर में करीब 130 रूपये किलो तक पहुच गए हैं। इसी तरह काबुली चना, राजमा, छोले के दामो में भी लगभग 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
चना दाल की कीमत थोक बाजार में 71 से बढ़कर 74 रुपये किलो हो गई। मूंग दाल की कीमत में भी उछाल आया है, इसके भाव 101.54 रुपये किलो से बढ़कर 103.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। उड़द दाल का दाम इसी दौरान 106.53 रुपये से बढ़कर 108.77 रुपये किलो हो गया। मसूर दाल 94 से बढ़कर 96 रुपये हो गए हैं। हालांकि ये थोक बाजार में वृद्धि हुई है लेकिन फुटकर बाजार में इन दालों की कीमत में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखी जा रही है।
Read also: अंबाला में आज किया गया योगा फेडरेशन द्वारा जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन
सरसो के तेल और रिफाइंड की कीमतों में भी एक बार फिर से इजाफा देखा जा रहा है जो रिफाइंड का टिन थोक बाजार में बीते कुछ दिनों पहले तक 2000 रुपये का मिल रहा था। अब उसके दाम भी करीब 250 रुपये बढ़कर 2250 तक पहुँच चुके हैं। वहीं सरसो के तेल की कीमत भी करीब 10 से 20 रुपये बढ़ गई है। जिसके बाद सरसो के तेल की कीमत थोक में 150 रूपये लीटर तो वही फुटकर में करीब 160 रुपये लीटर पहुच गई है। वहीं इसी तरह ही ग्रोसरी के तमाम सामानों के दामो में वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ती कीमतों के साथ ही लोगो के घर का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है,और लोग सोचने को मजबूर हैं कि इस दिवाली पर घर के बजट को कैसे संभाला जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

