24 जून 2025 की बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) का प्रथम चरण समाप्ति की ओर

ECI On SIR:

ECI On SIR: चुनाव आयोग ने बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण SIR का ताजा डाटा रिलीज किया है। इसमे जानकारी दी गयी है कि 23 जुलाई 2025 तक उजागर हुए तथ्य इस प्रकार है-

98.01 % मतदाता कवर किये जा चुके हैं

20 लाख मृत मतदाताओं के नाम पाए गए

28 लाख स्थायी रूप से प्रवास कर चुके मतदाताओं के नाम पाए गए

7 लाख मतदाताओं के वोट एक से ज़्यादा जगह पाए गए

1 लाख मतदाताओं का कोई पता नहीं चल पा रहा

15 लाख मतदाताओं के फॉर्म अभी वापस नहीं मिले है

7.17 करोड़ मतदाताओं (90.89%) के फॉर्म प्राप्त और डिजिटाइज्ड हो चुके हैं ECI On SIR

Read also- India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन गुरुवार को लंदन में मुक्त व्यापार समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

1. SIR के प्रथम चरण में प्राथमिक तौर पर ग़लत रूप से सम्मिलित सभी मतदाताओं की सूची और अब तक फ़ार्म ना भरने वालों की सूची को बिहार के सभी 12 प्रमुख राजनैतिक दलों के ज़िला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स से 20 जुलाई को साझा किया जा चुका है।

2. बिहार के ऐसे मतदाता जो इस समय अस्थायी रूप से बिहार के बाहर प्रवास कर रहे हैं, और अगर वे कहीं और के मतदाता नहीं बने हैं तो, अपना फ़ार्म निम्नलिखित रूप से भर सकते हैं:

वह अपना फ़ार्म ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या ECINet मोबाइल ऐप पर भर सकते  हैं, या प्रिंट कर सकते हैं।
वह अपना प्रिंटेड फ़ार्म भरकर अपने परिवार के माध्यम से बीएलओ तक पहुँचा सकते  हैं, या
वह अपना प्रिंटेड फ़ार्म भरकर, हस्ताक्षर करके बीएलओ के फ़ोन पर व्हाट्सएप कर सकते हैं ।
3. गणना फ़ार्म जमा करने वाले मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में सम्मिलित होगा। मतदाता https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# पर अपने फ़ार्म के भरे जाने की पुष्टि कर सकते हैं। आयोग ने उन सभी मतदाताओं को SMS भेजें हैं जिनके फ़ार्म में मोबाइल नंबर हैं।ECI On SIR

Read also- Saiyaara: सैयारा मूवी की सफलता पर निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी ने लिखा भावुक नोट, कही ये बात

4. 1 अगस्त 2025 को SIR के प्रथम चरण की समाप्ति पर मतदाताओं की प्रारूप सूची प्रकाशित की जानी है। इस प्रारूप सूची में अगर कोई भी त्रुटि है तो कोई भी निर्वाचक या राजनैतिक दल किसी भी प्रस्तावित मतदाता के नाम पर अपनी आपत्ति को 1 सितंबर 2025 तक, उस विधान सभा क्षेत्र के ERO या AERO के पास दर्ज करा सकता है। इसी तरह, कोई भी योग्य व्यक्ति अगर प्रारूप सूची में अपना नाम नहीं पाता है तो वह अपना दावा 1 सितंबर 2025 तक दर्ज करा सकता है। ECI On SIR

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *