WhatsApp Banned: सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से लोग तमाम तरह की जानकारी प्राप्त करते है।दुनिया के कई देशों में चैटिंग के लिए मशहूर ऐप व्हाट्सएप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी दी है।इन देशों में लोग व्हाट्सएप के स्थान पर अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते है।बता दें कि भारत में करीब 53 करोड़ लोग WhatsApp का यूज करते हैं। आपको ये जानकर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि जिस WhatsApp को दुनिया में करीब 3 अरब लोग यूज करते हैं। उस एप को दुनिया के छह बड़े देशों में बैन किया गया है। आइए जानते है कि WhatsApp यूज न करने के कारण
Read Also: जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार भक्तों के लिए खुले, 100 दिनों के भीतर सुभद्रा योजना होगी लागू
इन देशों ने WhatsApp पर प्रतिबंध क्यों लगाया है – दुनिया में विश्व व्यापार के लिए मशहूर चीन भी अपने यह WhatsApp का यूज नहीं करता है ।चीन अपने देश में अपने खुद के मैसेजिंग ऐप को प्रमोट करना चाहता है,इसलिए चीन ने अपने यहां विदेशी मैसेजिंग ऐप के लिए कड़े कानून बनाए लागू किये है।चीन में अब WeChat और Weibo जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप लोग यूज करते है। उत्तर कोरिया में भी लोग WhatsApp यूज नहीं करते है। उत्तर कोरिया कोरिया में लोगों के कड़े नियमों का पालन करना होता है। उत्तर कोरिया में भी WhatsApp बैन है । WhatsApp पर प्रतिबंध लगाने वाले अन्य देशों में , कतर ईरान, सीरिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल है।
Read Also: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों के शव पहुंचा उनके गांव.. फिर
फिलहाल सीरिया और ईरान युद्धग्रस्त देश हैं, इसलिए ये सूचना के तेजी से प्रवाह को रोकने के लिए व्हाट्सएप पर बैन लगा रखा है। दूसरी ओर, यूएई ने स्थानीय दूरसंचार कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए WhatsApp वॉयस की सेवा पर बैन लगा रखा है। कतर ने भी WhatsApp कॉल को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए आम जनता टेक्स्ट संदेश( Message) भेजने की अनुमति दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
