दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में नए साल की सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक जनवरी 2024 की सुबह करीब 6 बजे आजादपुर फ्लाईओवर के ऊपर हुआ बड़ा हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें, राजधानी दिल्ली में नए साल की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला और इस रफ्तार के कहर ने एक युवक की जिंदगी को छीन लिया। मामला आजादपुर फ्लाईओवर का है जहां आज सुबह करीब 6 बजे एक कार ने स्कोडा गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद एक ऑटो से टकराती हुई वह कार पलट गई। इस कार के अंदर दो लोग बैठे हुए थे जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसको मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Read Also: हाई स्पीड ट्रेनें रुकीं, सुनामी का अलर्ट,7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत का रहने वाला सुभाष और उसका एक मित्र सुबह करीब 6 बजे आजादपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से कार से जा रहा था, बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे और मुकुंदपुर से वजीरपुर की तरफ जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित हो गई और वह कार एक स्कोडा कार को टक्कर मारते हुए और ऑटो में टकराती हुई पलट गई और कुछ दूरी पर जाकर रुकी। इस हादसे में सुभाष नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और जो व्यक्ति घायल है वह सोनीपत का रहने वाला है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आदर्श नगर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है, नए साल से पहले 31 दिसंबर की रात लोग आने वाले नए साल का जश्न मनाते हैं और अंधाधुंध ड्रिंक करते हैं। ऐसे में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले भी ज्यादा देखने को मिलते हैं आशंका है कि इस हादसे में भी कार चालक देर रात तक पार्टी करते रहे और सुबह नशे की हालत में ही कार लेकर निकल पड़े जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

