(राहुल सहजवानी): हरियाणा को यूपी-उत्तरखंड सहित हिमाचल से जोड़ने वाला कुरुक्षेत्र- सहारनपुर हाइवे मार्ग लम्बे समय से खस्ताहाल है। जिसका निर्माण कार्य शुरू न किये जाने से एक बार फिर रादौर के बुबका रोड के दुकानदारों का गुस्सा फुट पड़ा और दुकानदारों ने मार्ग को आंशिक रूप से जाम कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर दुकानदारों ने इस सड़क मार्ग का मंगलवार तक कार्य शुरू न किये जाने के बाद बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए सड़क मार्ग जाम करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उद्योग व्यापार मंडल रादौर के अध्यक्ष अमित काम्बोज ने कहा कि प्रशासन उन्हें कई बार इस खस्ताहल मार्ग के निर्माण का आश्वासन दे चुका है, लेकिन आज तक इस खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त किये जाने की और कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग टुटा होने कारण यहाँ कई बार हादसे भी हो चुके, वहीं उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर मंगलवार तक इस सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की, तो बुधवार से दुकानदार अन्य संस्थाओं को साथ लेकर अनिश्चितकाल के लिए इस सड़क मार्ग को जाम करने पर मजबूर होंगे।
Read also: ईएसआई निदेशालय के उद्घाटन से कितने प्रदेश होंगे लाभांवित
बता दें की कुरुक्षेत्र-सहारनपुर हाइवे मार्ग को फोरलेन करने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा भी कई वर्ष पहले घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक इस मार्ग को फोरलेन तो दूर बल्कि इसकी मुरम्मत का कार्य भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। कुछ महीनों पहले ही इस मार्ग पर करोड़ो रुपए खर्च कर लोकनिर्माण विभाग द्वारा मटीरियल डाला गया था जो कई जगह से उखड़ चूका है। ऐसे में अब एक बार फिर बुबका चौंक के दुकानदारों ने कई संस्थाओं के साथ मिलकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। खैर अब देखना होगा की इस बदहाल सड़क मार्ग की हालत कब तक सुधरती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
