Haryana Politics: हरियाणा का चुनावी दंगल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस -बीजेपी और आप पार्टी में दिलचस्प समीकरण भी सामने आ रहे हैं।बीजेपी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिसके बाद बगावत का दौर देखने को मिला है।ऐसे में बीच में अंतराल के बाद अब बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।इसमे पिहोवा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है।पिहोवा से अब कमलजीत सिंह अजराना की जगह जय भगवान को टिकट दिया गया है।अब बीजेपी की 3 सीट बची हैं।इनमे महेंद्रगढ़, सिरसा और NIT फरीदाबाद सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है।
Read also-S R Hospital एवं पैरामेडीकल कालेज ने कोलकाता में हुई जघन्य घटना के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
वही हरियाणा में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी का गठबंधन लगभग टूट गया है।बीते कल आम आदमी पार्टी की ओर से 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया और आज 9 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है।आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बयान दिया कि आप पार्टी द्वारा अब तक जारी की गई सूची में उसके मूल कार्यकर्ताओं के नाम हैं।हमारी पहली प्राथमिकता हमारे अपने कार्यकर्ता हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर दूसरी पार्टियों से अच्छे लोग आते हैं और हमारे पास जगह है, तो हम उन्हें जगह देंगे
वही हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब तक 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।इस सिलसिले में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है।
Read also-मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की चिंगारी, केंद्र सरकार ने CRPF बटालियन को किया तैनात
कांग्रेस की उपसमिति ने 49 उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को भेज दिए हैं।इनमे तीन सीटों पर फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है।इनमें कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का निर्वाचन क्षेत्र शामिल है।इन सीटों पर फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया है।इन सीटों पर इन दिग्गजों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।वही कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने साफ कहा है कि अब आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन लगभग खत्म हो गया है वही टिकटों की औपचारिक घोषणा से पहले ही कांग्रेस खेमे में नए समीकरण भी देखने को मिल रहे है।बीते कल पलवल से करण दलाल ने तो बिना टिकट घोषित हुये ही कांग्रेस की ओर से नामांकन भी दाखिल किया है।