Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांव इन दिनों आदमखोर भेड़ियों से परेशान है। हर दिन भेड़िये किसी न किसी पर हमले करके घायल कर देते है। बहराइच में भेड़िये के हमले में सोमवार रात पांच साल की बच्ची घायल हो गई है।घटना जिले के हरदी इलाके की बताई जा रही है। बच्ची परिवार के साथ सो रही थी, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चिल्लाने पर बाकी लोग जाग गए और भेड़िया भाग गया।बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Read also-हरियाणा में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरे वाहन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 8 की मौत
भेड़िये ने गांव में मचाई दहशत – अधिकारियों के मुताबिक, दो महीने से भी कम समय में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों समेत आठ लोगों की जान चली गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक प्रशासन पहले ही चार भेड़ियों को पकड़ चुका है और बाकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।बाताया जा रहा है कि भेड़िये हर चार से पांच दिन में किसी नए गांव में लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक दो भेड़िये हमला कर रहे हैं लेकिन वन विभाग सटीक संख्या के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है।
Read also- PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
वन विभाग ने बनाया ये प्लान – वन विभाग लगातार भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग गुड़िया टेडी डॉल का सहारा ले रहा है। इन्हें चारे के रूप में नदी के किनारे, भेड़ियों के आराम स्थल और मांद के पास में लगाया गया है। ताकि आदमखोर भेड़ियों को जाल में फंसाकर पकड़ा जा सके।फिलहाल इन दिनों भेड़िये के कारण पूरे गाव में दहशत फैली गई है।