दिल्ली- केंद्र की मोदी सरकार का अंतरिम बजट अब जल्द ही पेश होने वाला है, वहीं इससे पहले सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार के आगामी अंतरिम बजट को लेकर निशाना साधते हुए कुछ तथ्य पेश किए हैं।
आपको बता दें, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अबकी बार आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 1 फरवरी 2024 को संसद में अंतरिम बजट पेश करने वाली है। आगामी चुनाव के मुद्देनजर इस बजट सत्र पर देशभर के लोगों की निगाहें टीकी हुई हैं, वहीं सियासी हमले भी तेज हो गए हैं।
Read Also: अयोध्या में अपना घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन, 14.5 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन
केंद्र सरकार के आगामी अंतरिम बजट को लेकर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ तथ्य पेश करते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि ” 15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी।
कुछ तथ्य — देश के परिवारों की बचत 50 साल में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। ये GDP के अनुपात में 5.1% पर आ गिरी है।
जबकि सरकार का कुल क़र्ज़ (राजकोषीय घाटा — केन्द्र सरकार : 5.9%, राज्य : 3.1%) क़रीब 9% तक रहने का आकलन है।
इस हिसाब से पता चलता है कि देश के परिवार जितना बचा रहे हैं, उससे अधिक तो अकेले सरकार को क़र्ज़ लेना होगा। यही सबसे खतरनाक पक्ष है।
IMF के मुताबिक़ Debt to GDP Ratio 60% होना चाहिये, पर वह अभी 81% पर है, और IMF ने इसपर चेतावनी भी दी है, जिसे मोदी सरकार ने आदतन तरीक़े से नकारा है।
भारत सरकार क़र्ज़ के चक्रव्यूह में लगातार फँसती जा रही है। कहीं ये ना हो कि विश्व की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तरह हमारी अर्थव्यवस्था और देश का भविष्य दोनों कुचक्र में उलझकर बड़ी मुसीबत में पड़ जाएँ।
मोदी सरकार ज़्यादा ख़र्च करने का ढिंढोरा पीटती है, पर असलियत यह है कि 15 मंत्रालयों ने अब तक पिछले बजट का केवल 17.8% ही ख़र्च किया है। इसमें MSME, पेट्रोलियम, सिविल एवियेशन, फ़ूड प्रोसेसिंग, कॉरपोरेशन, अल्पसंख्यक, पूर्वोत्तर मंत्रालय शामिल हैं।
विज्ञापनी तमाशों के शोरगुल से सच छिप नहीं सकता।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
