Adhir Ranjan -खरगे के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमी! अधीर रंजन चौधरी पार्टी के लड़ाकू सिपाही – खरगे

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति ने अलग मोड़ ले लिया है। टीएमसी- कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है ।अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर हमला तेज कर दिया है। उनका कहना है कि बनर्जी ने राज्य में कांग्रेस को कुचलने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया और वह भाजपा की मदद कर रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस  अध्यक्ष खरगे ने अधीर रंजन चौधरी को लड़ाकू सिपाही बताया।

पीटीआई से खास बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की तारीफ की और उन्हें पार्टी का लड़ाकू सैनिक बताया।दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता वे कांग्रेस के साथ भी जा सकती हैं।खरगे ने कहा कि कुछ टीएमसी नेता लेफ्ट के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। आलाकमान के फैसले से ये गठबंधन हुआ है।

Read also-कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्यों कहा पीएम मोदी विपक्ष में रहकर अच्छा काम करेंगे ? जानें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा मैं किसी एक व्यक्ति के बारे में बोलना नहीं चाहता। वो भी हमारे लड़ाकू सिपाही हैं कांग्रेस पार्टी का। पश्चिम बंगाल के नेता है। तो ये जो चंद लोग उठाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम जो गठबंधन किए हैं, लेफ्ट के साथ, वो नहीं चाहते थे टीएमसी के लोग। तो इसलिए थोड़े लोग वो इसको अलग ढंग से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी मजबूत है। एक दूसरे को समझती है और यहां पर जो होगा हाईकमान ने ये निर्णय लिया है कि लेफ्ट के साथ गठबंधन होना चाहिए और उसी पर हम चल रहे हैं।”

Read also-School Closed: भीषण गर्मी के बीच 30 जून तक स्कूलों में लगे ताले, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *