घरों में परिवार वाले हमेशा बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने और क्लास में अच्छे अंक लाने पर जोर दिया करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि परीक्षाओं में फेल हुए बच्चों को परिजन खूब डांटते-फटकारते हैं और कभी-कभी तो बेरहमी से मारपीट करने के साथ कठोर दंड तक देते हैं। मगर इसके अपवाद में कर्नाटक से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है कि बेटे के 10वीं में फेल होने पर परिजनों ने उससे केक कटवाया, जश्न मनाया और मिठाई भी बांटी।
Read Also: खुशहाल जिंदगी के लिए त्याग! कोहली का कप्तानी से इस्तीफा का राज…
आपको बता दें, कर्नाटक के बागलकोट में कक्षा 10 के एक छात्र के माता-पिता ने केक काटा और अपने बेटे के प्रयासों का जश्न मनाया, हालांकि वो बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में फेल हो गया था। बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र अभिषेक चोलाचगुड्डा ने राज्य में आयोजित बोर्ड परीक्षा में 625 में से 200 अंक हासिल किए हैं जोकि कुल 32% ही हैं।
परिजनों के मुताबिक, पंद्रह महीने की उम्र में दोनों पैर जल जाने के कारण अभिषेक की याददाश्त चली गई थी। तब से उसे याददाश्त संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण वह अपनी परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए उसके माता-पिता ने उसे प्रोत्साहित करने और उसके साथ खड़े होने का फैसला किया और घर में सरप्राइज पार्टी रख उसकी कड़ी मेहनत और प्रयासों का जश्न मनाने के लिए उससे केक कटवाया है।
Read Also: पिता बनने वाले हैं साउथ के एक्टर वरुण तेज, सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
अभिषेक की माँ ने उससे कहा, “तुमने बहुत मेहनत की है। मुझे लगा कि तुम पास हो जाओगे, लेकिन तुम नहीं हो सके। कोई बात नहीं, अगली बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना, तुम अच्छे अंकों से परीक्षा पास करोगे।” वहीं उसके पिता यल्लप्पा चोलाचगुड्डा ने भी उसे प्रोत्साहित करते हुए कहा, “अपनी असफलता के बारे में चिंता मत करो। तुमने कोशिश की, पढ़ाई की, परीक्षा में पास होने का प्रयास किया। ये अपने आप में एक उपलब्धि है। हम तुम्हारे साथ है आगे और मन लगाकर पढ़ो और अच्छे नंबरों से परीक्षा में पास हो।”