हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है। सत्र की शुरुआत भारत के राष्ट्रगान और महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से हुई। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का रोड मैप भी पेश किया है। इस सत्र में कोई प्रश्नकाल नहीं होगा।
Read Also: मध्य प्रदेश उप-चुनाव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार बुधनी में डाला वोट
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई है। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश की सैनी सरकार का रोड मैप पेश किया है। विधानसभा का ये शीतकालीन सत्र तीन दिवसीय होगा, जोकि 13, 14 और 18 नवंबर को चलेगा। इस बीच 15,16 और 17 नवंबर को तीन दिवसीय अवकाश रहेगा। वहीं आज 13 नवंबर से शीतकालीन सत्र का शुभारंभ हो चुका है। अब देखना ये होगा कि सरकार का रोड मैप और राज्यपाल का अभिभाषण विपक्ष को कितना रास आता है ? इसके अलावा सदन में CM सैनी और भूपेंद्र हुड्डा ने शोक प्रस्ताव को भी पढ़ा और दुख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने विधानसभा परिसर में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का भव्य और आपचारिक स्वागत किया था।
