Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। मंदिर के बनाने के काम और तैयारियों का जायजा लेने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा शनिवार को अयोध्या पहुंचे।नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की।
अयोध्या के डिविजनल कमिश्नर के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समय पर तैयारियां पूरा करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को होने वाला है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी।
Read also-हमारे लिए 22 जनवरी के बजाय 26 जनवरी ज्यादा महत्वपूर्ण है -समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
विशाल सिंह, उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण: जो कार्य एडीए के द्वारा किया जा रहा है। दोनों तरफ की सिक्योरिटी वॉल, और जीआरसी फसाड के कार्य का मुआयना किया गया और हम लोग 25 जनवरी तक लगभग सभी कार्यों को अंतिम रूप देंगे और अगर कोई काम रहेगा तो हम 25 दिसंबर तक हर काम पूरा कर लेंगे और अगर कुछ बचा भी है तो उसे भी 30 दिसंबर तक पूरा कर लेंगे।
डॉक्टर अनिल मिश्रा, सदस्य, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट: सुरक्षा उपकरण चाहे वो सीसीटीवी कैमरे हों उनकी वायरिंग हो गई है। निकट भविष्य में यथाशीघ्र 25 दिसंबर के आसपास वो लग जाएंगे। ध्वनि विस्तारण यंत्र भी लग जाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार का जो सुरक्षा उपकरण है स्कैनर है, मशीनें हैं ये सब भी आगामी 20 तारीख से लगनी शुरू हो जाएंगी।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

 
			
 
	 
						 
						