Christmas Celebration In Delhi : दिल्ली के सबसे मशहूर और सबसे पुराने सैक्रेड हर्ट कैथेड्रल चर्च में रविवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया।कार्निवाल में आगंतुकों के लिए कई तरह के फूड स्टॉल, क्रिसमस सजावट के स्टॉल और गेम्स की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन को भी गेम्स का लुत्फ उठाते देखा गया।सैक्रेड हर्ट कैथेड्रल चर्च में आयोजित कार्निवल में भारत के अलावा विदेशी फूड स्टॉल भी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
Read also-अयोध्या के राम लला मंदिर बनाने का काम 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा- राम मंदिर ट्रस्ट
कार्निवल में आने वालों पर क्रिसमस का खुमार छाया हुआ है। लोग अक्सर ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेते हैं। इस बार भी लोगों ने यहां आकर काफी खुशी जताई।आयोजकों के मुताबिक कार्निवल से होने वाली कमाई जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी।
फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन, पादरी: दूसरे धर्मों के सभी क्षेत्र के लोग यहां हैं, अमीर भी हैं, गरीब भी हैं। हर तरह के लोग हैं। सब तरफ देख सकते हैं खुशी है। सब लोग खुशी मना रहे हैं बच्चे लोग भी अपना गेम स्टॉल लगा रखे हैं। बढ़चढ़ कर लोग आएं।”राल्फ, स्टॉल मालिक:क्रिसमस कार्निवल में हम हॉट डॉग बना रहे हैं। हमारे पास अलग-अलग तरह के हॉट डॉग हैं। हमारे यहां अलग तरह के कई हॉट डॉग हैं और हर हॉट डॉग में एक स्पेशल सॉसेज है। हम क्लासिक हॉट डॉग सॉसेज से शुरुआत करते हैं, जो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। वो हमारा लगभग आधा बिक चुका है।”
मैरिएटा फर्नांडिस, स्टॉल मालिक: अगस्त में रिटायर होने के बाद मैंने ये काम शुरू किया। हम लंबे समय से घर पर खाना बनाने और बेक करने का काम कर रहे हैं। मेरा पूरा परिवार इस काम में शामिल है। मेरा भाई, मेरी बहन। मेरे पिता बहुत अच्छे बेकर हैं। मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर वो शानदार रसोइया थीं। हम गोवा की सारी एस्पैशियलिटी सर्व कर रहे हैं। मैंने अपने पिता के लिए गोवा का खाना पकाया। मैंने इसे शौक के रूप में विकसित किया और अब इसमें प्रोफेशनल हो गई हूं।मेरी कामना है कि लोगों का क्रिसमस बेहद सुखद हो और नया साल बहुत मंगलमय हो। बस यहीं कहना है। बहुत कम हंगामा और ढेर सारी खुशियां।मुझे कार्निवल काफी पसंद आ रहा है। हम संयोग से यहां आ गए। हम रेस्तरां जा रहे थे और अचानक यहां आ गए। हमने पहले पवित्र चर्च देखा और फिर कार्निवल। खाना पसंद आया और यहां के खुशमिजाज लोगों से मिला। इसका मकसद बेहद अच्छा है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
