India vs Pakistan Match: IECC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर होना है। जानकारी के अनुसार ओडीआई वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 अक्टूबर को होने की संभावना है।
भारत और पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार तो दुनियाभर के खेल प्रेमियों को रहता है। खराब संबंधों के चलते दोनों देश फिलहाल आईसीसी के टूर्नामेंट या एशिया कप में ही टकराते हैं। ऐसे में जब भी दोनों टीम मैदान में एक दूसरे के आमने सामने होती हैं तो नजारा देखने लायक होता है।
Read also –श्री हरिंमंदिर साहिब के पास तीसरा धमाका, पूरा इलाका सील
एशिया कप में होगी पहली भिड़ंत
सबसे पहले एशिया कप 2023 में दोनों टीमें भिड़ेगी। एशिया कप का आयोजन सितंबर महीने में किया जाना है, हालांकि वेन्यू एंव शेड्यूल का ऐलान होना अभी बाकी है। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमों को दो ग्रुप में बाटा जाएगा। अगर रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल के रहने की उम्मीद है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अपने ग्रुप की बाकी टीमों से एक एक मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप -2 टीमें सुपर चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी। सुपर चार में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच मुकाबला होगा। इस तरह से एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे। India vs Pakistan Match
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

