दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोटिंग परसेंटेज कम आने के बाद से राजनीतिक समीकरण बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। हालांकि बीजेपी दावा कर रही है कि वह चौथी बार निगम में एक बार फिर सरकार बनाएगी बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि वोटिंग परसेंटेज भले ही कम रहा हो लेकिन पार्टी का कार्यकर्ता और पार्टी के समर्पित वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल अपने वोटर्स को मतदान केंद्र तक लाने में असफल रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में लगातार घमासान मचा हुआ है। पार्टियां एक दूसरे पर आरोप भी लगा रही है हालांकि नगर निगम चुनाव को लेकर इस बार जनता के बीच नर्म माहौल देखने को मिला। दिल्ली में एमसीडी चुनाव का मुकाबला संपन्न हुआ लेकिन कहीं उत्साह तो कहीं निराशा नजर आई । हालांकि मतदान संपन्न होने के बाद भी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के नतीजे लॉक हो चुके है। रिजल्ट सात दिसंबर को आएगा।
Read also: बेटी रोहिणी ने दी लालू यादव को नई जिदंगी, किडनी देकर बचाई जान
बता दें इस बार दिल्ली एमसीडी चुनाव पिछले चुनावों से बिल्कुल अलग है। 2012 तक मामला बीजेपी और कांग्रेस के बीच का था। लेकिन राजधानी में आप की एंट्री के बाद टक्कर त्रिकोणीय होती चली गई है। इसके साथ ही तीनों एमसीडी के एक हो जाने से भी तस्वीर बदली हुई है। हालांकि इस बार मुकाबला तेज था मतदान कम रहा और करीब आधे वोटर्स ही पोलिंग बूथ तक पहुंचें। ये जानना अहम होगा कि आखिर लंबे समय से चल रहे एमसीडी चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों और वादों को जनता ने कितना पसंद किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

