Sanjay Singh on Kailash Gehlot : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत के पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बार-बार कैलाश गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र रच रही थी और वे अपने षड्यंत्र में सफल हो गई।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता रहे गहलोत ने अपने इस्तीफे में हाल ही में हुए कुछ विवादों और अधूरे वादों का हवाला दिया है।
Read also-Kailash Gahlot : कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल को लिखा पत्र
सांसद संजय सिंह ने कही ये बात- आप सासंद संजय सिंह ने कहा बीजेपी षड्यंत्र रच रही थी और वो अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई। उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाए कोई रास्ता बचा नहीं। बार-बार उन पर छापेमारी, बार-बार दवाब, बार-बार उनके खिलाफ साजिशें बीजेपी ने की तो बीजेपी अपने हथकंडे से बाज आती नहीं वो इस तरह के प्रयोग करती है, कुछ लोगों पर सफल होता, कुछ लोगों पर विफल होता है।”
Read also-नाइजीरिया में PM मोदी का भव्य स्वागत, भेंट की गई अबुजा शहर की चाबी
कैलाश गहलोत ने लगाए ये आरोप- बता दें कि कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर गंभीर आरोप लगाए है। अपने इस इस्तीफे में उन्होंने यमुना की सफाई और केजरीवाल के शीश महल निर्माण का मुद्दा उठाया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था लेकिन हम यमुना की सफाई नहीं कर पाए। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर रिएक्शन दिया है कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शीश महल के नाम पर ठगा है छला है लूट मचाई है।