Kannur Business man theft: केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की ये घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे।उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
Read also- Politics: मुख्यमंत्री सुक्खू ने खोला EVM के खिलाफ मोर्चा, बोले- बैलट पेपर से हो चुनाव
ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर- पुलिस ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे, जिसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी।
Read also- दिल्ली में जारी रहेगा ग्रैप-4, स्कूलों, कॉलेजों शुरू करने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा बयान
पुलिस ने शुरु की जांच- पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए और आरोपितों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।ये घटना केपी अशरफ के घर में हुई। अशरफ थोक में चावल का कारोबार करते हैं। आपको बता दें कि परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
