Water Crisic in Delhi :दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि बीजेपी दिल्ली में पानी की सप्लाई रोकने की साजिश करने के साथ ही, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़-फोड़ भी करवा रही है।आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा सरकार को मना किया है कि वो दिल्ली को पानी नहीं दे।उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली को पानी की सप्लाई करने वाली मेन पाइपलाइन टूटी हुई है।इससे पहले दिन में, आतिशी ने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से अगले 15 दिनों तक मेन पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया है।
Read Also: जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी और जापान के PM की हुई खास बातचीत, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा षडयंत्र का पहला हिस्सा है कि बीजेपी हरियाणा की सरकार से दिल्ली का पानी रुकवाती है। आज आप वजीराबाद बैराज में जाइए, एक बूंद पानी नहीं है।मुनक नहर की तरफ जाइए, 1050 क्यूसेक की जगह 900 क्यूसेक पानी आ रहा है।
“ये कैसे होता है कि रोज बीजेपी के नेता टूटी हुई पाइपलाइनों के सामने फोटो खिंचवाने पहुंच जाते हैं, बाइट देने पहुंच जाते हैं। उनके सामने ही पाइप लाइन कैसे टूट जाती है? कल साउथ दिल्ली को पानी पहुंचाने वालीमेन पाइपलाइन, जो सोनिया विहार से दक्षिणी दिल्ली को पानी देती है, कल उस पाइपलाइन को जानबूझकर तोड़ा गया। उसके इतने लंबे-लंबे बोल्ट काट के निकाले गए। क्या ये खुद ब खुद हो गया?
Read Also: अनूठी प्रदर्शनी, भीषण गर्मी से हुई थी मौत…मौत से जुड़ी सारी यादें इस तस्वीर में कैद!
तीसरा स्टेप सामने आ गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपने गुंडों से दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़-फोड़ करवाती है, पत्थर फेंकवाती है, मटके फेंकवाती है, पूरी तरह से गुंडागर्दी करती है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter