CM Yogi News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से मिलकर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।सीएम योगी की मां का पिछले कुछ समय से एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।इस दौरान सीएम योगी ने एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती शनिवार के रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन से उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा।
Read Also: Mumbai: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक और मुकदमा दर्ज, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद यूपी के सीएम आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे अपनी मां से मिलकर हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। सोशल मीडिया में सीएम योगी के मां के साथ ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।इसके बाद सीएम ने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। सीएम योगी ने एम्स के चिकित्सकों को रुद्रप्रयाग हादसे के सभी घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए।
Read Also: T20 2024: कनाडा के साथ वॉश आउट के बावजूद ग्रुप में भारत की स्थिति मजबूत
आपको बता दें कि सीएम योगी की मां को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। जून के महीने में वे दूसरी बार भर्ती हुई हैं। एम्स प्रशासन ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण सावित्री देवी वृद्धावस्था की दिक्कतों के चलते भर्ती हुई हैं। पिछली बार आंखों में संक्रमण की दिक्कत हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter