Maha Kumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ में संतों का समागम लग रहा है। इस समागम में कोने कोने से संत महात्मा शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।इस्कॉन मंदिर के संत भी कान्हा की नगरी वृंदावन से प्रयागराज की दूरी तय करते हुए महाकुंभ में पहुंच गए है। इस यात्रा में फूलों से सजे हुए रथ को शामिल किया गया था। जिसे भगवान शिव के वाहन नंदी के प्रतीक, दो बैल खींचते दिखे।वहीं हरियाणा से दसनाम अखाड़े के जंगम बाबा भी प्रयागराज पहुंचे हैं।
Read also-Maha Kumbh: प्रयागराज पहुंचे CM योगी, महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ – जंगम बाबा की टोली शिव धुन में झूमती और गाती हुई महाकुंभ में पहुंची। इस टोली में ज्यादातर संत पीतल के फूलदानों से सजी अनोखी पगड़ी पहने हुए थे।महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। इस भव्य धार्मिक आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
Read also-Politics: कर्नाटक में नक्सलियों पर गरमाई सियासत, गृह मंत्री परमेश्वर ने विपक्ष के आरोप का किया खंड़न
जंगम बाबा: हम हरियाणा से आए हैं इन्हें जंगम बाबा बोलते हैं। ये दसनाम अखाड़े और दसनाम का पुरोहित होता है जंगम बाबा और जंगम का कार्य होता है भगवान शिव की स्तुति सुनाना, शिव का प्रचार करते हैं जंगम बाबा, ये जो साधु संत हैं कुंभ मेला लगता है। जब तक ये कुंभ मेला चलेगा यहां, तब तक ये जंगम बाबा अपनी शिव स्तुति करते रहेंगे और सभी अखाड़ों में अपना शिव की स्तुति सुनाएंगे सभी साधुओं को।”