Bharat Bandh : एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया था. इसका बिहार में भारी असर दिखा।दलित और जनजातीय संगठनों की तरफ से हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत अगुवाई और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का देश के कई हिस्सों में मिलाजुला असर रहा।एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के एक अगस्त के फैसले के खिलाफ देश भर के 21 संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए तर्क दिया कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांत को नुकसान पहुंचेगा।बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में दिल्ली में रैली निकाली।
Read also-पोलैंड यात्रा: वारसॉ में गुड महाराजा मेमोरियल पर PM मोदी ने पुष्पांजलि की अर्पित
बुधवार को बिहार के कई हिस्सों में प्रदर्शन की वजह से यातायात ठप रहा। प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद के समर्थन में जगह-जगह रोड ब्लॉक कर दी थी। यातायात सामान्य कराने को लेकर पटना में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर यातायात को रोकने की कोशिश की, यहां भी उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई।
Read also-आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी के रिएक्टर में धमाका, 7 शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिहार के शेखपुरा जिले में भीम सेना के कार्यकर्ताओं की तरफ से रोड ब्लॉक करने और यातायात रोकने को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर रही।जयपुर में बंद का असर देखा गया। आम तौर पर व्यस्त रहने वाली मिर्जा इस्माइल रोड पर दुकानों के बंद रहने से यहां सन्नाटा पसरा। किसी भी कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बाजार और पूरे शहर में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।बंद का समर्थन करने के लिए पंजाब के जालंधर में भी प्रदर्शनकारी जमा हुए।विरोध को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस तैनात रही।रांची और झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल बंद रहे, जबकि लंबी दूरी की कई बसें बस स्टैंड पर खड़ी देखी गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन – झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल – ने बंद को समर्थन दिया। वामपंथी दलों ने भी हड़ताल का समर्थन किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter