नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसान आंदोलन से संबंधित कोई भी कार्यक्रम नहीं करने के किसान नेताओं के ऐलान के बावजूद दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान नेताओं ने रविवार को भले ही दिल्ली में कार्यक्रम नहीं करने और धरनास्थलों पर ही शांतिपूर्ण तरीके से ध्वजारोहण कर आजादी के जश्न में शामिल होने की बात कही है, लेकिन पिछला अनुभव उसके उलट है।
यही वजह है कि राजधानी की सीमाओं पर 26 जनवरी की तुलना में अधिक सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने का मौका किसी को न मिले।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है।
Also Read अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगा भारत
एहतियातन ऐसी अभेद्य सुरक्षा की व्यवस्था की गई है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान किसी स्तर पर भी खलल पड़ने की गुंजाइश नहीं है।
उन्होंने बताया कि यह सही है कि कुछ दिनों ‘समानांतर किसान संसद’ के दौरान कई किसान नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर जंतर मंतर कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा फहराने का ऐलान किया था, लेकिन संसद सत्र के निर्धारित अवधि से पूर्व समाप्त होने के बाद उन्होंने भी अपना ‘सत्र’ समाप्त कर दिया और पूरा इलाका खाली कर दिया।
इसके बाद किसी संगठन की ओर से कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं ली गई है। किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों का 15 अगस्त को दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने का कोई इरादा नहीं है।
वे धरनास्थलों पर ही तिरंगा झंडा लहराकर राष्ट्रीय त्योहार में शामिल होंगे, इसके बाद जगह-जगह रैलियां निकालकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली की सीमाओं से बाहर रैली, ट्रैक्टर रैली, मोटरसाइकिल रैली एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। शरारती तत्वों को मौका नहीं मिले, इसके लिए अधिक से अधिक सतर्कता बरती जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
