PM Modi Speech on Voting: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा चार जून शाम होते होते आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे। चार जून को दूसरा क्या होगा ये भी बता देता हूं। ये कांग्रेस का शाही परिवार क्या करेगा? कांग्रेस का शाही परिवार हार का ठीकरा खरगे जी के ऊपर फोड़कर के वो विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा। ये डरपोक कांग्रेस और ये डरपोक आरजेडी वाले, अभी क्या कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है डरो, डरा रहे हैं।
Read also- IMD on High Heat: गर्मी है 41 डिग्री की… महसूस हो रही है 50 डिग्री, क्या है इसकी वजह जानिए
खुद में मसाला खाली हो गया तो उधर का मसाला दिखाते हैं। इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे। ये डरपोक लोगों के कारण, मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर के मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है। इसी कांग्रेस के राज में, आरजेडी के राज में ये नक्सलियों ने सभी को डराकर के रखा था। ये मोदी डरता नहीं, आज नक्सलियों की सफाई पुरजोर चल रही है। साथियो यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे।
Read also- Swati Maliwal Case: CM केजरीवाल पर निशाना साध BJP ने खड़े किए ये सवाल !
मोदी डरता नहीं है, जिसने चोरी की है। जिसने गरीब को लूटा है। वो कितना भी बड़ा शहंशाह क्यों ना हो, कितना भी बड़ा शहजादा क्यों ना हो, कितना ही बड़ा अपने आप को तीसमारखा क्यों ना मानता हो। उसको जेल जाना पड़ेगा। जेल में जीना पड़ेगा। सही कर रहा हूं ना और मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं, जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोलकर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ”
“साथियो, इंडी वाले चाहते हैं कि बार-बार मुस्लिम आरक्षण का ये मामला कोर्ट में ना फंसे कोर्ट हर बार रिजेक्ट ना करे, तब उपाय क्या, तब इंडी गठबंधन वालों ने पक्का कर लिया है कि अगर वो दिल्ली पहुंचेंगे तो पहला काम ये संविधान को बदल देंगे। संविधान को बदलकर के वो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण वो संविधान में बदलाव करके वो मुसलमानों को देने का काम करेंगे, ताकि कोर्ट उनको परेशान ना करे ये खेल खेल रहे हैं।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
