Weather News: बिहार -यूपी समेत इन राज्यों को मिलेगी भीषण गर्मी से जल्द राहत – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तऱ भारत में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड रही है।दिल्ली में पारा 52 को पार कर गया। दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगों को बुरा हाल है। वहीं राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ ,ओडिशा में भयंकर लू चलेगी।
Read also-सिक्किम में SKM के सिर सजा ताज,अरुणाचल प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार – जानें ताजा रुझान
दिल्ली-एनसीआर में इनदिनों गर्मी चरम पर है, लेकिन दो दिनों से मौसम में थोड़ा सा सुधार हुआ है और दिल्ली वालों को गर्मी से फिलहाल थोड़ी राहत मिली।आपको बता दें कि शनिवार की शाम को दिल्ली और नोएडा में आई धूल भरी आंधी से मौसम में थोड़ा सा सुधार हुआ.इस दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार कि दिल्ली में अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
Read Also: Lok Sabha Election: आखिरी सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न, 4 जून को सामने आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से मिलेगी राहत- उत्तर प्रदेश में भी लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। रविवार 2 जून को राज्य के कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना ह। इस दौरान कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं ।साथ ही धूल भरी हवा, बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने बताया कि मानसून बिहार में 13 से 15 जून के बीच दस्तक देगा। इस बार भी राज्य में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter