अमन पांडेय : दुनिया में हर इंसान को अपना स्पेस चाहिए होता है। उस स्पेस को तलाशते और उसे पाने के लिए उसके लिए हाथ- पैर मारते हुए लोग अक्सर अपनों से दूर हो जाते हैं। कभी कभी हमें इस बात का एहसास ही नहीं होता, तो कभी ये फैसला हमने बहुत सोच समझकर लिया होता है। परिवार से दूर आप सोच-समझकर हुए हों या फिर रिश्तों में वक्त के साथ दरारें आई हों, दर्द दोनों में बराबर का ही होता है। ऐसे ही अपने अपनों के साथ दूर होने की कहानी है फिल्म गुलमोहर। Gulmohar Trailer Out
फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगौर स्टारर फिल्म गुलमोहर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ये कहानी शायद हममें और आपमें से किसी के परिवार की भी हो सकती है। लेकिन इस फिल्म में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा । परिवार में एक दादी हैं, जिन्होंने पुदुचेरी में छोटा सा मकान लिया है, जिसमें जा कर दादी अकेली रहने लगती हैं। यही से इस परिवार में रिश्तों में कड़वाहट शुरु होती है।घर में एक पिता हैं जो अपने ही बेटे से अलग हो गए हैं अब आगे की कहानी तो फिल्म देखने बाद ही आप फील कर सकते हैं।
Read Also – इस म़ॉडल की वजह से राखी सावंत का टूटा घर अभिनेत्री का हुआ बुरा हाल , पति को हुई जेल
इमोशन्स का भंडार है फिल्म
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ऐसे इंसान बने है, जो अपने ही परिवार को बिखरने से बचाने में लगे हैं। लोगो से और खुद से गुस्सा भी है। लेकिन कहीं न कहीं उनको इस बात एहसास भी होता है।
अगर इस फिल्म के अन्य किरदारों की बात की जाए तो सूरज शर्मा, सिमरन बग्गा और कवेरी सेठ नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर राहुल वी चित्तेला ने इस इमोशनल फैमली मूवी को बनाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Gulmohar Trailer Out
