अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसी बीच काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए हैं। ये यात्री विमान के अंदर घुसकर जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद ये लटके हुए थे। वहीं, जब विमान ने हवा में उड़ान भरी तो ये लोग आसमान में से नीचे गिर गए।
Read Also कोरोना काल में दिल्ली के CM ने लगातार दूसरे साल सादगी से मनाया जन्मदिन
काबुल एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल पर सोमवार को गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने टर्मिनल बिल्डिंग के ठीक बाहर खून से लथपथ शवों को जमीन पर पड़े देखने की सूचना दी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग विमान के चारों और से इसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानी नागरिक डरे हुए हैं और जल्द से जल्द देश से निकलना चाहते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
