टीआईई सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष अनीता मनवानी ने रविवार को पिछले 10 वर्षों में डिजिटलीकरण में भारत की प्रगति की सराहना की और कहा कि डिजिटल स्टैक को आम आदमी तक पहुंचाने में भारत सभी देशों के लिए ‘नॉर्थ स्टार’ है।मनवानी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि 20 देश ऐसे हैं जो भारत के डिजिटल स्टैक का उपयोग कर रहे हैं।
मनवानी ने कहा कि अगले साल 50 देश होंगे अगर आप इसके बारे में सोचते हैं तो ये आश्चर्यजनक है, क्योंकि भारत में 800 मिलियन लोग पूरी तरह से डिजिटल स्टैक पर हैं।मनवानी ने ये भी इच्छा व्यक्त की कि अमेरिका में लोग कैसे डिजिटल स्टैक को उसी तरह विकसित कर सकते हैं जिस तरह से भारत ने किया है ताकि आम आदमी अपनी सभी डिजिटल गतिविधियों से जुड़े रहें।
Read also-उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी रियाज अंसारी का घर ढहाया
अनीता मनवानी, अध्यक्ष, टाई सिलिकॉन वैली:भारत के डिजिटल स्टैक को देखने के बाद, ये डिजिटल स्टैक को आम आदमी तक ले जाने के मामले में सभी देशों के लिए नॉर्थ स्टार ( चमकता सितारा) है। आज 20 देश हैं जो इसका उपयोग कर रहे हैं, मैंने अभी सुना है कि अगले साल 50 देश होंगे। अगर आप इसके बारे में सोचें तो भारत में 800 मिलियन लोग पूरी तरह से डिजिटल स्टैक पर हैं। यहां (अमेरिका) हमारी आबादी लगभग 300 मिलियन है और हम इसके आसपास भी नहीं हैं। इस विशेष मामले में काश मुझे इस बात की जानकारी होती कि अमेरिका में लोग डिजिटल स्टैक को उसी तरह कैसे बढ़ाते हैं ताकि आम आदमी अपनी सभी डिजिटल गतिविधियों में उसी तरह जुड़े रहें जैसे भारत में लोग जुड़े हुए हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
