Tiranga Yatra : स्वतंत्रता दिवस से पहले देश भर में तिरंगा रैलियों का आयोजन

Tiranga Yatra, RAMANUJGANJ DISTRICT, RAMANUJGANJ MUNICIPAL COUNCIL, LARANG SAY COMMUNITY HALL, TRICOLOR RALLY IN RAMANUJGANJ, TRICOLOR RALLY IN RAMANUJGANJ ADMINISTRATION OFFICERS AND PUBLIC REPRESENTATIVES PARTICIPATED

Tiranga Yatra : स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने के साथ ही, देश भर में तैयारियां जोरों पर हैं।जम्मू में पुलिस प्रशासन ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के सहयोग से सोमवार को एक तिरंगा रैली (Tiranga Yatra) का आयोजन किया।इस तिरंगा रैली को वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया। शहर में घूमने के बाद इस रैली का स्कूल पर ही समापन हुआ। छात्रों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्वित और उत्साहित हैं.Tiranga Yatra

Read also-March of Opposition: वोट धांधली के आरोप में विपक्ष का मार्च! पुलिस ने किया रोका, अखिलेश-राहुल ने किया प्रदर्शन

अधिकारियों ने कहा कि यह तिरंगा रैली (Tiranga Yatra) स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था, उन्होंने इस कार्यक्रम में बच्चों की तरफ से दिखाए गए उत्साह की तारीफ भी की।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थरौली गांव में ग्रामीणों ने योगी झील पर 450 मीटर लंबा तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का जश्न मनाया.Tiranga Yatra

Read also- Himachal Pradesh News: शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के छात्रों के अपहरण के मामले में उसी स्कूल का पूर्व छात्र गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें रोलर स्केट्स, बाइक पर और पैदल चलकर प्रतिभागी गर्व से तिरंगा लहराते दिखे।सरकार हर घर तिरंगा अभियान के जरिए हर भारतीय से अपील कर रही है कि वो 15 अगस्त से पहले से ही अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाएं.Tiranga Yatra

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *