तिरुपति लड्डू विवाद: आंध्र प्रदेश सरकार के IT मंत्री नारा लोकेश बोले- ये कोई आरोप नहीं है, ये सच्चाई है

आंध्र प्रदेश के आईटी(IT) मंत्री नारा लोकेश ने शनिवार को कहा कि एनडीडीबी(NDDV) की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि तिरुमाला लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट पाई गई है इसके दूसरी ओर अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और याचिका में CJI से तत्काल हस्तक्षेप की मांग भी की गई है।

Read Also: दिल्ली में नई सरकार का हुआ गठन, शपथ ग्रहण कर आठवीं CM बनीं आतिशी मार्लेना

पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी की डायवर्जन रणनीति वाले बयान पर पलटवार करते हुए आंध्र प्रदेश सरकार के IT मंत्री लोकेश ने कहा, “ये कोई आरोप नहीं है, ये सच्चाई है।” तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद गहराता जा रहा है और इस पर लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और सियासी घमासान भी जारी है। वहीं इस मामले में जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ये है लड्डू प्रसादम् विवाद

आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले इस मसले पर सियासी घमासान भी जारी है। आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने दावा किया है कि लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाला घी मिलावटी पाया गया है। यह मिलावट पिछली सरकार के दौरान दिए गए घी के ठेके के कारण हुई है। जांच में ये भी बात सामने आई है कि नंदनी घी का टेंडर रद्द कर एआर डेयरी को महज 320 रुपये किलो के भाव से मंदिर में घी सप्लाई का ठेका दिया गया था। वहीं जुलाई में घी में पाई गई मिलावट के बाद फिर से नंदनी घी को 470 रुपये किलो के भाव से घी सप्लाई का ठेका दिया गया।

Read Also: World Alzheimer’s Day 2024: हम्म… मुझे याद तो था पर… इन शब्दों का ज्यादा प्रयोग करना हो सकता है किसी बड़ी बीमारी का संकेत

प्रसाद में मिलावट का ऐसे हुआ खुलासा

तिरुपति मंदिर प्रशासन प्रसाद के लिए हर दिन 3.50 लाख लड्डू तैयार करता है, जिनको बनाने में शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। पूजा और प्रसाद के लिए हर महीने मंदिर प्रशासन 42 हजार किलो घी की खरीद करता है। सरकार के द्वारा दिए गए टेंडर के जरिए जो घी मंदिर में जा रहा था उसकी कीमत 320 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। इसी के चलते शक हुआ कि देसी घी वो भी इतनी कम कीमतों में कैसे मिल रहा है और ये मामला संज्ञान में आया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *