(हर्षित मिश्रा): दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावला हिट एंड रन केस में आज का दिन बेहद अहम रहा। जिन दो आरोपियों का कल नाम जोड़ा गया था उन दोनों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया। आशुतोष को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था और शाम करीब 5:00 बजे दूसरे आरोपी अंकुश ने भी सुल्तानपुरी थाने में आत्मसमर्पण किया इस बीच पुलिस ने अंजलि के दोस्त निधि पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया सुल्तानपुरी थाने और कई अहम सीसीटीवी भी आए सामने।
राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में शुरुआती दौर में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हुए थे और इसी बीच पुलिस को जानकारी दी थी। इस मामले में कुल 5 लोग आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कल पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इस मामले में दो और आरोपी भी जोड़े गए आरोपी का नाम आशुतोष बताया गया जिसकी बलेनो गाड़ी है, जिस गाड़ी से अंजलि को तकरीबन 13 किलोमीटर तक घसीटा गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
दूसरा नाम अंकुश का जोड़ा गया था अंकुश अमित का भाई बताया जा रहा है अंकुश ने पूरी वारदात जानने के बाद पुलिस से बचने के लिए पांचवा आरोपियों को सलाह दी थी कि वह ड्राइवर का नाम चेंज कर दें क्योंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और वह गाड़ी चला रहा है इसलिए उसी की सलाह पर आरोपियों ने अमीत की जगह दीपक को गाड़ी का चालक बताया था। पुलिस ने इन दोनों को मिलाकर कुल 7 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आज सुबह अंजलि के दोस्त निधि को एक बार फिर सुल्तानपुरी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया निधि का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पड़ोसी लड़के को धमकी देती हुई सुनाई दे रही थी जिसके बाद अब निधि भी सवालों के घेरे में है। कई घंटों तक पुलिस ने निधि से पूछताछ की। जिसमें कई अहम सवाल निधि से पूछे गए। हर रोज की तरह आज भी इस मामले में एक नहीं कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए।
Read also: पोर्ट ब्लेयर से पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर से रामेश्वरम तक नेटवर्क को मजबूत बनायेगा प्रसार भारती
एक फोटो सामने आया जिसमें अंजली और निधि दोनों ही होटल से निकलकर कुछ लोगों से बातचीत करती हुई दिखाई दे रही है और फिर जब दोनों वापस जाती है तो कुछ लड़के उनके पीछे होटल के अंदर जाते हुए भी दिख रहे हैं। दूसरे सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का अंजलि और निधि को स्कूटी पर बैठा कर लाता हुआ दिखाई दे रहा है, यह फुटेज अंजलि के घर के बाहर का बताया जा रहा है।
कुल मिलाकर इस मामले के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा और कई महत्वपूर्ण खुलासे सीसीटीवी फुटेज और जानकारियां इस मामले में निकल कर सामने आई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
