Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने आज अडानी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हमारे एसोसिएट एडिटर प्रदीप कुमार को भी राहुल गांधी से सवाल पूछने का मौका मिला लेकिन सवाल पूछने से पहले ही राहुल गांधी ने मजाक के मूड में कहा कि आप तो हरियाणा का सवाल पूछेंगे।
Read Also: राहुल गांधी ने अडानी और केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में अडानी पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज राहुल गांधी अलग अंदाज में नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस अडानी जैसे गंभीर मुद्दे पर थी लेकिन टोटल टीवी के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने जो कुछ कहा उसने पूरे माहौल को ही बदल दिया। दरअसल अडानी के बहाने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए राहुल गांधी तब हल्के-फुल्के मूड में नजर आए जब टोटल टीवी को सवाल पूछने का मौका मिला।
अडानी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही टोटल टीवी को सवाल पूछने का मौका मिला तो हल्के फुल्के मूड में नजर आए राहुल गांधी ने हँसते हुए चुनौती देते हुए कहा कि हरियाणा पर सवाल पूछो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुनौती को टोटल टीवी ने भी उसी अंदाज में लिया और सवाल पूछा कि ठीक है हम हरियाणा पर सवाल पूछते हैं फिर टोटल टीवी ने हरियाणा में LoP की नियुक्ति अभी तक ना होने को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में राहुल गांधी ने वापस अडानी मुद्दे पर लौटते हुए जवाब दिया। तब टोटल टीवी ने कहा राहुल जी आप मुद्दे को डायवर्ट कर रहे है।इसके बाद खूब ठहाके लगे।
कुल मिलाकर राहुल गांधी के इस हल्के फुल्के अंदाज में हमारा वह गंभीर सवाल भी डाइवर्ट हो गया जो हम पूछना चाहते थे।वही आज के दौर की राजनीति में राहुल गांधी मैसेज देते नजर आए कि मुद्दा चाहे कितना भी गंभीर क्यों ना हो राजनेताओं को हल्के-फुल्के विनोद के मौके ढूंढ लेने चाहिए और जब जवाबी प्रतिक्रिया मिले तो उस पर भी मुस्कुरा कर जवाब देना चाहिए।