Kanwariya Died in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई बता दें कि फरीदाबाद में कांवड़िये से भरी गाड़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिसके कारण 14 कांवड़िये झुलस गए। झुलसे कांवड़ियों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक कांवड़िये की दर्दनाक मौत हो गई।
Read also-मन की बात कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक और तिरंगे का जिक्र कर PM मोदी ने कही ये बड़ी बातें
जानें पूरा मामला – मृतक कावड़िये का नाम नितिन बताया गया। जो तिगांव का रहने वाला था।ये हादसा उस समय हुआ जब कावड़िया कैंटर पर डीजे सेट करके तिगाव आ रहे थे।उनकी गाड़ी गांव में कालेज के पास हाई वोल्टेज तारों से टकरा गई। जिसके कारण पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार उस समय गाडी में 20 से 25 लोग सवार थे। इस हादसे में 7 से 8 कावड़िये बुरी तरह झुलस गये।
Read also-ये आपदा नहीं हत्या है… कोचिंग सेंटर हादसे पर स्वाति मालीवाल का फूटा AAP पर गुस्सा
हरिद्वार जाने की तैयारी में थे 14 कांवड़िये- फरीदाबाद के तिगांव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादशा हुआ।नीचे लटकी रही 11000 वोल्टेज की तार से कांवड़ियों का कैंटर टकरा गया,जिसमें 1 कांवड़िये की मौत हो गई। वहीं 7 से 8 कांवड़िये गंभीर रुप से घायल है।जिनका तिगांव के एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृत्क नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि गांव के लगभग 14 कांवड़िये रविवार शाम को हरिद्वार से डाक कावड़ लाने की तैयारी कर रहे थे। तभी ये दर्दनाक हादशा हो गया।