हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। कुल्लू जिले के बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। जिसमें 7 की मौत तथा जबकि 10 पर्यटक बूरी तरह से जख्मी हो गए हैं। वहीं 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए जोनल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार के ही एक अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बारे मीडिया को जानकारी जिले के SP गुरदेव सिंह ने दी। सभी मृतक छात्र यूपी के वाराणसी के रहने वाले हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। Himachal Kullu Accident News
जानकारी के अनुसार सभी मरने वाले IIT वाराणसी के छात्र थे। IIT वाराणसी के छात्र समेत कुल 17 पर्यटक दिल्ली के मजनूं टिल्ला से टेंपो ट्रैवलर बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। घटना उस वक्त की है, जब सभी छात्र जलोड़ी जोत से वापस बंजार की ओर आ रहे थे। इस दौरान घियागी मोड़ के पास अचानक ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन छात्रों ने बंजारा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद अन्य घायलों को आनन-फानन में कुल्लू अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी अस्पताल पहुंचे, और घायलों का हालचाल जाना।
Read also: माता रानी का पावन पर्व नवरात्रों की शुरुआत को लेकर मंदिरों में सभी तैयारियां लगभग पूरी
PM मोदी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए ट्वीट किया है की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दुःख जताया है और कहा की जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
